Alone shayari in hindi – New hindi shayar
1. हर दर्द का इलाज ,जरुरी नहीं है की वही है
हम अकेले हैं अकेले ही सही हैं |
2. वो पथर दिल नही मजबुर है,
बस वो इसीलिए वो मुझसे दूर है |
3. उसकी यादों में खो गए हैं
कोई आकर जगा दो मुझे ,
की उसकी यादों में सो गए हैं |
4.दो दिन की खुशी थी अब पूरी हूँ गयी ,
और किसी पार क्या भरोसा क्या करूं
जब मेरी किस्मत ही सों गयी |
5.हर घडी उसकी याद आने लगी है ,
उसका साथ न होना अब मुझे सताने लगी है |
कोई जाकर बता दो उसे ,
अब उसकी याद में आँसू आने लगी है ||
