love shayari in hindi- New love shayari 2022
1.तेरी आँखों में डूब जाने को जी चाहता है |
तुम्हे पाकर ज़माने को भूल जाने को जी चाहता है||
2.उसकी यादों में खो गए हैं, कोई आकर जगा दो मुझे |
की उसकी यादों में सो गए हैं ||
3.तेरा इंतजार करता रहूँगा |
1 दिन नहीं ,1 महीने नहीं ,
तूमसे प्यार पूरी उम्र करता रहूँगा ||
4.हम तो तेरे दीवाने हैं ,मुझे क्या मालूम
क्या सही है और क्या है गलत |
तेरी दीवानगी में डूबे हैं इस कदर की
जो तम बोलो ओही सही और ओही गलत ||
5.ये काली जुल्फें तेरी हाय …. ये नशीले नैन |
अब मुझे है नींद कहाँ ,अब मुझे कहाँ है चैन ||
6.अकेले ना समझो तुम मेरी जान ,तेरी यादें समेटे बैठे हैं |
जरा नजदीक तो आवो मेरी जान ,आजः भी तेरी तस्वीर लिए बैठे हैं ||