नमस्ते मेरे प्यारे आशिकों आजः मै आपलोगों के लिए 12 बेहतरीन प्यार में गम की शायरी ( sad love shayari in hindi) लेकर आया हूँ
आपलोगों के लिए विशेष कर के जो लोग दुखी हैं अपने प्यार को लेकर मैंने ये( sad love shayari in hindi)सारी शायरी आपलोगों के लिए ही लिखी है,दोस्तों आशा करता हूँ की आलोगों को पसंद आएगी और मेरे इस शायरी के मदद से आप अपने भाव प्रकट कर पाएंगे |
sad love shayari in hindi
1.वो पथर दिल नहीं मजबूर है |
बस इसीलिए वो मुझसे दूर है ||
2.अब हर घडी उसकी याद आने लगी है ,
उसका साथ न होना मुझे सताने लगी है |
कोई जाकर बता दो उसे ,
उसकी याद में अब आंसू आने लगी है ||
3.थोड़ी सी ही सही , खुशी मिली की नहीं |
हर किसी के हिस्से में उम्र भर खुसी तो नहीं ||
4.इस चांदनी सी रातों में एक दर्द हमेसा होता है |
तम साथ न मेरे होती हो मै साथ न तेरे होता हूँ ||
5.ओ धुंदली सी जो यादें है हर पल ही मुझे तड़पती है
ओ तेरा चाँद सा मुखड़ा मझे अब भी बहुत याद आती है
6.जिस सिद्द्त से चाहा था मै तुझे ,तुम चाह ना सकी |
जो भी वादा किये थे दोनों ने साथ मिलकर ,
मै तो निभाता रहा तुम निभा न सकी||
7.ना जानें कितनी दफा तेरी यदों में रोये हैं |
बर्षो बीत गए मेरी जान
अब भी तेरी ही यादों में खोयें हैं ||
8.तेरी बातें यूँ ही करता रहूँगा |
तुम चाहे भूल जाओ
मै तम्हे याद करता रहूँगा ||
9.एक दर्द लेके सीने में जी रहा हूँ |
ना कोई खता न कोई गलती थी मेरी
फिर भी जाने क्यों उसके बिना जी रहा हूँ ||